भीषण गर्मी और भोजन पानी की तलाश में भालू जंगल से भटकर महासमुंद नगर के नया रावण भाठा मे घुस गया | जिसके बाद भालू ने कगार लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया | भालू के इस हमले से तीन बुरी तरह से जख्मी हो गए , जबकि एक हालत गंभीर बनी हुई है | चारो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है | हमला कर भागने के दौरान भालू गहरे कुएं में गिर गया |
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है | मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर भालू को कुँए से निकालने में जुट गया है | भालू के हमले से देवराज विश्वकर्मा, राधा बाई, नीरा बाई, नारायण यादव घायल हो गए है |



