शराबी पिता ने पढ़ाई न करने पर अपने 10 साल के बेटे को किया आग के हवाले, बच्चे की हालत गंभीर, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

0
5

हैदराबाद / हैदराबाद के कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड में रविवार रात एक पिता को उसके 10 साल के बेटे को जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप में  गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपने बच्चे की पढ़ाई न करने की आदत से नाराज था। बच्चा 65 प्रतिशत जल चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, आर बालू अपनी पत्नी और अपने चार बच्चों के साथ केपीएचबी कॉलोनी में रहता है |  वह चौकीदार है |  दो बेटियों और दो बेटों में सबसे छोटा चरन रात करीब 9 बजे खेलने के बाद घर आया और वह टीवी देख रहा था |  इसके बाद बालू ने चरन की जबरदस्त पिटाई की और उसे जिंदा जला दिया | 

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच टसल , शीत युद्ध की शुरुआत होते ही विधायकों और मंत्रियों की खेमेबाजी शुरू , पसोपेश में सरकार और संगठन , सियासी घमासान के आसार

कुछ स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए आए और लड़के को बाहर निकाला |  वह 65 प्रतिशत जल गया |  गांधी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है |  लड़के की हालत गंभीर बताई जाती है |  पुलिस को शक है कि घटना के समय बालू नशे में था |  केपीएचबी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के |  लक्ष्मीबी नारायण ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है |  साथ ही आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है |