साहब की चड्डी नहीं धोने पर धोबी तलब , छत्तीसगढ़ आर्म्स फ़ोर्स में धोबी और कमांडेंड के बीच तनातनी , विवाद गहराने के बाद डीजी ने दिए जांच के आदेश

0
4

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं बटालियन कैंप में एक सिपाही को साहब की चड्डी ना धोने पर नोटिस थमा दिया गया है । नोटिस के जवाब में सिपाही ने भी कड़ाई से अपना पक्ष रखा है | हालांकि उसका जवाब सोशल मीडिया में वायरल हो गया | नतीजतन विवाद गहराने के बाद डीजी को जांच के निर्देश देने पड़े है | जांच तो जब होगी , तब निष्कर्ष सामने आएगा | फ़िलहाल तो चड्डी विवाद सुर्ख़ियों में है | 

दरअसल, कैंप में एक आरक्षक की नियुक्ति की गई, जो ड्रेस धोने और प्रेस करने का काम करता है, लेकिन उस वक्त कागजी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने आरक्षक को अपना अंडरगारमेंट धोने को कह दिया। जब आरक्षक ने डिप्टी कमाडेंट की नहीं सुनी तो उसने एक शो कॉज नोटिस जारी कर दिया और जवाब मांगा। इस शो-कॉज नोटिस के बाद आरक्षक की तरफ से जो जवाब दिया गया है, वह सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।

आरक्षक ने जवाब देते लिखा है कि मेरी भर्ती वर्दी की धुलाई और प्रेस करने के लिए हुई थी, चूंकि अंडरगारमेंट्स सिविल वस्त्र में आता है, इसलिए उसे धोना मेरी ड्यूटी में शामिल है या नहीं इसे स्पष्ट करें, भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा गया था। इधर, आरक्षक के नोटिस के जवाब देने के बाद कमांडर और आरक्षक के बीच जमकर कहासुनी भी हो गई।