रायपुर / राजधानी में रफ्तार के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। रविवार को एक नहीं बल्कि दो बड़े हादसे में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई। इसके बाद देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो बाइक सवार भी गिर गए। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का इंजन निकलकर कुछ दूर फेंका गया। हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से 7 लोगों को चोट आई, जबकि एक को मामूली चोट आई। सभी को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि रविवार रात साढ़े 11 बजे रिंग रोड नंबर दो पर तनिष्क ज्वेलर्स के सामने आर्च ब्रिज से बेकाबू रफ्तार से गुजर रही आइ ट्वेंटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए किनारे लगी लोहे की सात जाली को तोड़ते पलट गई। हादसे के बाद चालक समेत सात युवक कार के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें राहगीरों की मदद से निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112, राजेंद्र नगर और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सभी घायलों को आंबेडकर अस्पताल भिजवाया। घायलों में कार मालिक कुशवंत साहू समेत तुशांत पटेल, कैलाश पटेल आदि शामिल हैं। कार टाटीबंध से तेलीबांधा की तरफ जा रही थी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के डिवाइडर से टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि इससे वहां से गुजर रहे दो बाइकर्स भी हड़बड़ाकर गिर गए। हादसे में कार के सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन, नंबर प्लेट के साथ कार का कुछ हिस्सा टूटकर सड़क पर फेंका गया। पुलिस ने आधी रात को दुर्घटनाग्रस्त कार को ब्रिज के किनारे कर यातायात बहाल कराया।बता दें कि राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में बीजेपी नेता सुनील दुबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद समर्थकों ने थाने में हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। इस हादसे के कुछ ही घंटे के बाद राजेन्द्र नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गया।