प्यार में रोड़ा बन रहे पिता को बेटी ने उतारा मौत के घाट, पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बॉयफ्रेंड से बात करने से रोका था, सिरफिरी नाबालिग बेटी ने हत्या के बाद लाश पर डाला परफ्यूम ताकि खून और सड़ने – गलने की बदबू घर से बाहर ना आये, 4 आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक कृत्य देखकर हैरत में पुलिस

0
5

बैतूल / पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपनी बेटी को पढ़ा – लिखाकर अफसर बनाना चाहते थे। उधर बेटी पर आधुनिकता का रंग चढ़ा हुआ था। दिन भर मोबाइल पर चैटिंग करना और देर रात तक जागना। आखिरकार पिता ने बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ बातचीत करते रंगे हाथों धर लिया। नाबालिग बेटी को उन्होंने फटकारा और हिदायते भी दी। उधर प्यार में रोड़ा बन रहे पिता से बेटी इतनी नाराज हुई कि उसने उन्हें रास्ते से अलग करने की ठान ली। पिता को मौत के घाट उतारने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड समेत उसके चार दोस्तों का सहारा लिया। घटना मध्य प्रदेश के बैतूल की है।

इस सनसनीखेज मामले में एक दत्तक पुत्री ने अपने पिता की दुर्दान्त तरीके से मार डाला। हत्या में सहयोग करने के लिए उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने बराबर का साथ दिया। गोद ली हुई यह बेटी अपने पिता से सिर्फ इस बात से नाराज थी कि वो उसके बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने से मना करते थे। यही नहीं उसके घूमने फिरने पर भी उन्होंने पाबंदी लगा दी थी। पुलिस घटना के तौर तरीकों को देखकर हैरत में नजर आई। दरअसल बेटी और उसके दोस्तों ने पिता की हत्या करने के बाद लाश को कंबल में लपेट कर घर के पीछे एक आउट हॉउस में (झोपड़ी) छिपा दिया था। घटना बैतूल के सारणी इलाके की है।

बेटी और उसके दोस्तों ने हत्या करने के बाद शव को घर के बाहरी छोर में स्थित आउट हॉउस में कंबल में लपेट कर रखा था। बदबू ना आए इसलिए शव पर परफ्यूम भी डाला गया था। घटना का खुलासा हत्या के 3 दिन बाद उस वक़्त हुआ जब पिता अपने घर में नजर नहीं आया। पड़ोसियों और नाते -रिश्तेदारों ने जब खोजबीन की तो पूछताछ में युवती संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। शक होने पर कुछ लोग घर में दाखिल हुए। इस दौरान लड़की का व्यवहार संदेहजनक नजर आया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को बबलू नागले नामक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उसके जीजा श्रीराम हुरमाड़े गायब है। वे उनकी गोद ली हुई नाबालिक लड़की के साथ सुभाष नगर में रहते हैं। उसने बताया कि उसकी श्रीराम से फोन पर रोजाना बात होती रहती थी। पर दो – तीन दिनों से नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आखरी बातचीत 12 जनवरी को हुई थी। उधर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगो से पता पड़ा कि श्रीराम हुरमाड़े के घर के पीछे बाड़ी में बनी झोपड़ी से बदबू आ रही है। यही नहीं उसकी नाबालिग लड़की मौके पर जाने से मना कर रही है। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। उसने दरवाजा खुलवाकर झोपड़ी में नज़रे दौड़ाई तो नजारा देखकर हैरत में पड़ गई। मौके पर श्रीराम की लाश कंबल में लिपटी मिली। उसके सिर पर चोट लगी थी और गला कटा हुआ था।

थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने मामले की हर पहलू से जांच की। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की ने प्यार में रोड़ा बन रहे अपने पिता को मारने का फैसला लिया था। वो उसके दिनभर फ़ोन पर बातचीत करने से डाँटते थे। उन्होंने बताया कि हत्या के इस प्रकरण में दत्तक पुत्री ही मास्टरमाइंड निकली। उसने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ प्लान करके अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी नाबालिग लड़की, उसके प्रेमी 21 साल के अनवर खान, 18 साल के शिखर, 20 साल के अनिल सोनारिया को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े : मौत का मंजर : इस महिला को हेडफोन लगाकर चलना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आकर गंवा बैठी अपनी जान, एक झटके में धड़ से अलग हो गया सिर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो, देखकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे, देखे वीडियो