होशंगाबाद / होशंगाबाद में कानों में हेडफोन लगाकर चलना जानलेवा हो सकता है, इसका एक खतरनाक उदाहरण मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में देखने को मिला है | यहां एक महिला इसी वजह से ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठी | महिला की मौत का यह मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे | वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला घबराकर पीछे हटने के बजाए ट्रेन के सामने ही कूद पड़ी और उसका सिर झटके में कटकर अलग हो गया |
दरसअल डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली महिला कल कोरोना वैक्सीन लेने आ रही थी, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला ने ईयर फोन लगा रखे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने की जानकारी नहीं थी। यह घटना होशंगाबाद-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवेफाटक पर हुई। पुलिस को ईयर फोन तो मिले, लेकिन मोबाइल नहीं मिला।जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय एएनएम चंदा सोना सुबह ड्यूटी करने के बाद घर लौट रही थी। उसने अधिकारियों को बताया कि सुबह वह घर जा रही है, दोपहर में उसे टीका मिलेगा। महिला कानों से कान तक चली और होशंगाबाद-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवे फाटक को पार करने लगी। जब उसे ट्रेन का पता चला, तब तक इटारसी की ओर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस आ गई और उसने महिला को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अब 15 साल पुराने सभी किस्म के वाहन करने होंगे नष्ट, प्रदूषण और कई समस्याओं को लेकर सरकार का फैसला, पुराने वाहनों को ठिकाने लगाने के लिए वाहन परिमार्जन नीति को जल्द मिलेगी मंजूरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान
सीसीटीवी से पता चला है कि ट्रेन आने वाली थी, जिसकी वजह से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर गिरा था। इसके बावजूद, महिला झुक गई और पटरियों की ओर बढ़ गई। एक के बाद एक तीन ट्रैक पार कर रहा था। आखिरी ट्रैक पार करने ही वाला था कि ट्रेन आ गई। वह घबराने के बजाय उसके सामने कूद पड़ी। इसके कारण उसका सिर कटकर अलग हो गया। महिला गुस्से में थी, उसने एक ईयर फोन रखा था। पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवीण मालवीय ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि ट्रेन की तेज आवाज ने भी महिला को विचलित नहीं किया। यहां तक कि वह हॉर्न भी नहीं सुन सका और उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया।