सोनू सूद ने खोली टेलर शॉप, खुद सिलाई मशीन चलाकर मुफ्त में सिल रहे लोगों के कपड़े, एक्टर वीडियो शेयर कर बोले- पैंट की जगह निकर बन जाए… देखे वायरल वीडियो

0
12

मुंबई / बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का हाल ही में ‘पागल नहीं होना’ गाना रिलीज हुआ है। ये सॉन्ग फैंस को काफी पसन्द आ रहा है। अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कपड़े सिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू खुद सिलाई मशीन चला रहे है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि ‘सोनू सूद टेलर शॉप। यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं’ | वीडियो में एक्टर का ये रूप देखकर फैंस हैरान है। सोनू सूद वीडियो में कोई कपड़ा सिलते नजर आ रहे है। हालांकि वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि ये किसी शूटिंग का लोकेशन है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1350334312952942592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1350334312952942592%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fentertainment%2Fstitching-of-clothes-is-done-for-free-here-actor-sonu-sood-becomes-taylor-see-video-767416

ये भी पढ़े : देश में रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मुंबई समेत कई महानगरों के स्टेशन कतार में, मुंबई के CST रेलवे स्टेशन का PPP मोड़, 1642 करोड़ में लगी बोली, अडाणी समेत दर्जनों कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी