अच्छी खबर : अब ट्रेनों के डिब्बों में रेस्टोरेंट , मौज-मस्ती के साथ बगैर इधर उधर हुए उठा सकेंगे यात्रा का लुफ्त , ट्रेन के  कोच में खुलेंगे रेस्टोरेंट, शुरुआत इन 11 रेलवे स्टेशनों से , पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों में ट्रेन रेस्टोरेंट की सुविधा हो सकती है उपलब्ध 

0
10

भोपाल / देश में अब सुपर फास्ट ट्रेनों के दौर में सुविधाओं पर भी इजाफा हो रहा है | इसी दौर में स्टेशनों पर अब ट्रेन रेस्टोरेंट की भी शुरुआत हो रही है | अभी तक ट्रेनों में एक पैंट्रीकार होती थी | इसके जरिये ही तमाम कोच में यात्रियों को नाश्ता और खाना उपलब्ध होता था | लेकिन अब यात्रियों को उनकी रूचि के अनुसार स्टेशनों में ट्रेन रेस्टोरेंट भी उपलब्ध होंगे | यहां आप एक निश्चित कीमत पर मन पसंद खाने का लुफ्त उठा सकते है | भारतीय रेलवे नए साल के पहले महीने में रेल यात्रियों के लिए खुशखबर लेकर आया है। अब रेलवे स्टेशनों के बाहरी परिसर में ट्रेन के कोच में रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना सहित 11 स्टेशनों पर की जाएगी।

 गौरतलब है कि  रेलवे के विभिन्न मंडल में बेकार में खड़े कोच का इस्तेमाल कर इस तरह के रेस्टोरेंट खोले जाने का प्रस्ताव है | बताया जाता है कि रेस्टोरेंट में 40 से ज्यादा लोगों के एक साथ बैठकर खाने-पीने की जगह होगी। इसमें स्मॉल किचन और ऑर्डर लेने वाले मैनेजर के लिए भी जगह बनाई जाएगी।

इस तरह का रेस्टोरेंट भोपाल के एक होटल में भी है। दरअसल कुछ साल पहले रेलवे से कोच लेकर कई उद्यमी होटल परिसर में इस तरह का रेस्टोरेंट संचालित कर रहे है | लेकिन अब भारतीय रेलवे अपने कुछ चुनिंदा स्टेशन परिसर में ऐसा प्रयोग पहली बार करने जा रहा है | इस बाबत सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि रेस्टोरेंट ऑन व्हील के लिए प्राइवेट फर्म से प्रस्ताव मंगाने और उनकी स्क्रूटनी के बाद कांट्रैक्ट किए जाएंगे। उनके मुताबिक इस तरह के रेस्टोरेंट की सुविधा मार्च तक शुरू हो सकेगी। 

DEMO PIC

उन्होंने बताया कि पश्चिम-मध्य रेल जोन के जबलपुर, कोटा और भोपाल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। लिहाजा ऐसे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को नाश्ते और खाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां सामान की कीमत बाजार दर के मुताबिक ही होगी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट ऑन व्हील की सुविधा यात्रियों के अलावा अन्य लोग भी ले सकेंगे।