स्पोर्ट्स डेस्क / ब्रिस्बेन के गाबा में भारत के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुए निर्णायक चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 274 रन बनाए. दिन की समाप्ति पर कैमरून ग्रीन 24 और कप्तान टिम पेन 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दिन के खेल का आकर्षण लबुशेन का शतक रहा, जिन्होंने 108 रन की पारी खेली. उनके अलावा 45 रन बनाए, लेकिन वह निगाहें जमने के बाद आउट हो गए. भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट करियर का पहला टेस्ट खेल रहे टी. नटराजन ने लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और करियर का आगाज करने वाले वॉशिगंटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया |
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी।
उम्मीद थी कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने गुरुवार को ही अपना प्लेइंग-11 घोषित कर दिया था। विल पुकोवस्की चोटिल हैं। उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को मौका दिया गया है। भारत के लिए टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं। सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं।