Monday, September 23, 2024
HomeNEWSजहरीले किंग कोबरा को पकड़ते समय बाल-बाल बचा स्नेक कैचर, एक गलती...

जहरीले किंग कोबरा को पकड़ते समय बाल-बाल बचा स्नेक कैचर, एक गलती पड़ सकती थी भारी, लोग इनके साहस को कर रहे है सैल्यूट, देखे वीडियों

बेंगलुरु / एक स्नैक कैचर के किंग कोबरा के हमले में बाल-बाल बचने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोबरा को बचाने की कोशिश में अपनी जान को खतरे में डालने वाले स्नैक कैचर के इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों की तादाद में कमेंट्स मिल रहे हैं। वीडियो देख लोग स्नैक कैचर और एक अन्य व्यक्ति के साहस की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं सच में दोनों के साहस को सैल्यूट करना चाहिए। हिम्मत से खतरे का सामना किया जा सकता है। सच में उस वक्त अगर दोनों को कोबरा ने डस लिया होता तो उनका जिन्दा बचना नामुमकिन था।

दरअसल कर्नाटक के शिमोगा के पश्चिमी घाटों में किंग कोबरा पकड़ने के लिए प्रभाकर बहुत प्रसिद्ध हैं | बताया गया कि प्रभाकर ने अब तक सौ से ज्यादा किंग कोबरा को रेस्क्यू किया है | सोमवार को उसके किसी परिचित ने अपने खेत में एक किंग कोबरा के होने की सूचना दी | वह किंग कोबरा को पकड़ने के लिए खेत में गए | लेकिन कोबरा पास के तालाब में चला गया |

प्रभाकर कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी कोबरा ने अचानक उनपर हमला कर दिया | जिस कारण वह पानी में गिर गए | लेकिन प्रभाकर ने हिम्मत नहीं हारी और कोबरा को पकड़ने के ऑपरेशन को जारी रखा | यह प्रभाकर की किस्मत थी कि वह कोबरा के डसने से बच गए , नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी | बहरहाल उनका ये वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है |

ये भी पढ़े : दुनिया को अलविदा कहने से पहले 20 माह की धनिष्ठा ने संवार दी 5 लोगों की जिंदगी, बनी यंगेस्ट कैडेवर डोनर , जानिए कैसे?

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img