Sunday, September 22, 2024
HomeMadhya Pradeshबेतुका बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,...

बेतुका बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कहा – 15 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लड़कियां, फिर शादी की उम्र क्यों हो 21 ? बाल संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस, देखे वीडियों

भोपाल / मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर दिए गए अपने बेतुके बयान के कारण अब घिर गए हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को उनके बेतुके बयान को लेकर नोटिस जारी किया है। उनसे अनुरोध किया किया गया है कि वे 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें और कारण बताएं और नाबालिग लड़कियों और कानून के खिलाफ इस तरह के भेदभावपूर्ण बयान देने के अपने इरादे को उचित ठहराए।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को एक बार फिर एक विवादित बयान दिया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने की बात पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि जब लड़कियां 15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है। जब लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है। इसके बाद सज्जन सिंह वर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज चौहान ने एक कार्यक्रम में लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर बहस की जरूरत बताई थी | उन्होंने इसे 18 से बढ़ाकर 21 साल किए जाने की बात कही थी | चौहान ने कहा था कि कई बार मुझे लगता है कि समाज में बहस होनी चाहिए कि बेटियों की शादी की उम्र 18 रहनी चाहिए या इसे बढ़ाकर 21 साल कर देना चाहिए |

ये भी पढ़े : घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, पहले पिकअप डिवाइडर से जा टकराई, फिर पीछे से आ रहे 3 बस एक – दूसरे से भिड़े, 1 की मौत, एक दर्जन लोग हुए घायल, इलाके में मची अफरातफरी

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img