नक्सलियों ने सरपंच पति की बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंका शव , पर्चा जारी कर कही ये बात , दहशत में ग्रामीण

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव /  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर में नक्सलिसों ने सरपंच पति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी | वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया | यही नहीं शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है , यह पर्चा RKB डिवीजन के हवाले से जारी किया गया है | इसके साथ ही बीजेपी नेता राजू टांगिया आरएसएस नेता करार देते हुए जनता से माफ़ी मांगने का फरमान जारी किया है | मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। राजनांदगांव एसपी ने घटना की पुष्टि की है | 

बताया जा रहा है कि बंदूक धारी नक्सली युवक को अगवा कर जंगल ले गए। जहां उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।इसके बाद शव को लावारिश हालात में छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरी ओर नक्सली वारदात से लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई।