दिल्ली / देश में पिछले दिन कोरोना महामारी के 16 हजार 946 मामले सामने आए हैं | वहीं, पिछले 24 घंटों में 198 लोगों की मौत हुई है | इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की अब एक लाख 51 हजार 727 हो चुकी है | जानिए आज के ताजा आंकड़े |
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अबतक एक करोड़ पांच लाख 12 हजार 93 मामले सामने आ चुके हैं | पिछले दिन कोरोना से 17 हजार 652 लोग ठीक हुए हैं | जिसके बाद देश में अब कोरोना महामारी को हराने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार 763 हो गई है | जानकारी दे दें कि देश में अभी भी दो लाख 13 हजार 603 लोगों का इलाज चल रहा है |