जहरीली शराब का कहर : शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, इलाके में मची अफरातफरी

0
9

भरतपुर / राजस्थान के भरतपुर में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। यहां के रूपवास थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग बुरी तरह बीमार हो गए। यह घटना चक गांव की है। मृतकों में एक सरपंच का बड़ा भाई है। वहीं, तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सुबह इन्हें रूपवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया।

उधर घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जबकि एक अन्य जो शराब बेचने में शामिल था वह खुद भी बीमार हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। दुकान को सीज कर दिया गया है। वहीं, मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को दे दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस गांव में काफी समय से अवैध शराब बेचने का धंधा चल रहा है। सरपंच के बड़े भाई पीतम पुत्र धर्मसिंह, मांगे पुत्र चंदन, रामजीत पुत्र पूरन, संतोष पुत्र छोटेलाल, कम्पोटर पुत्र छोटेलाल, लग्गूराम पुत्र सोवरन, मांगीलाल पुत्र लोहरे, राजेश पुत्र चंदन, रवि पुत्र जयप्रकाश और वासुदेव पुत्र घूरेलाल ने गांव में से शराब खरीद कर एक जगह बैठ कर पीया |

इस मामले में सरपंच ने दो नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चक में रामेश्वर और संतोष उर्फ संता अवैध शराब बेचता है। इन लोगों से शराब खरीद कर पीने के बाद उसके भाई पीतम व मांगे की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और आंखों से दिखना बंद हो गया।