कांग्रेसी विधायकों और नेताओ के बीच जूतम पैजार, एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां और चप्पलें, बाल -बाल बचे वरिष्ठ नेता भक्तचरण दास, देखें वीडियो 

0
10

पटना / बिहार कांग्रेस में इन दिनों कोहराम मचा हैं. केंद्रीय नेतत्व का कमजोर होने का हवाला देकर बिहार में पार्टी कई गुटों में बट गई हैं| दरअसल विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी की हर बैठक में हंगामा आम हो चुका है|  इसी क्रम में आज पार्टी के किसान मोर्चा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ| पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने दूसरे नेताओं पर कुर्सी फेंक दी. देखते ही देखते दूसरे गुट ने कुर्सी और चप्पलें बरसा दीं| 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास आज जब कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय में पहली बार मीटिंग ले रहे थे| इसी दौरान इतना  हंगामा हुआ कि  वे भी बाल बाल बचे| भरी मीटिंग में कार्यकर्ता और नेता आपस में भिड़ गए| कांग्रेस के दो गुटों में मीटिंग के दौरान ही भारी बवाल होते  देख भक्तचरणदास भी हैरत में पड़ गये| बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के समर्थकों की तरफ से मंच पर हाथापाई की गई|  किसान प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान पुरे समय हंगामा हुआ| ख़राब स्थिति और नेताओ को असहज होते देख भक्तचरण दास ने मोर्चा संभाला|  उन्होंने हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल दिया। उन्होने कहा कि जो किसानों की लड़ाई में अपना योगदान नहीं दे सकते उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाएगा।

 यह पूरा हंगामा तब हुआ जब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में किसान आंदोलन को लेकर रुपरेखा तय की जा रही थी|  प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कथित काले कानून से हो रहे अन्याय और किसानों के अधिकारों के विषय में बातचीत की जा रही थी इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया| सोमवार को भी पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में भक्तचरण दास की मौजूदगी में ही अलग-अलग गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी|  हंगामा कर रहे पूर्व विधान पार्षद को हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था| पटना एयरपोर्ट पर भक्तचरण दास का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया लेकिन सदाकत आश्रम पहुंचते ही कांग्रसी नेताओ ने उनके खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया| कई नेताओं ने टिकट बंटवारे में भ्रस्टाचार के आरोप पार्टी प्रभारियों पर लगाए और  जाँच की माँग की|