रिपोर्टर – केशव बघेल
जांजगीर-चांपा / जिले के सक्ती क्षेत्र में तालाब अतिक्रमण मामले में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के खिलाफ क्षेत्र के अधिकारी आखिरकार एक्शन मोड में आ चुके हैं अतिक्रमण की शिकायत के बाद तहसीलदार ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीएमओ को तलब किया और तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद सक्ती नगर पालिका सीएमओ जफर खान ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम तैयार कर ली है जो बुधवार 13 जनवरी को जाकर तालाब में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी वही विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ अधिकारियों के एक्शन मोड को लेकर सक्ती की राजनीति गरमा गई है वही इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में अपने विधायक डॉ चरणदास महंत के प्रति भरोसा अब और बढ़ गया है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सक्ती से बाराद्वार रोड में स्थित गांगत डबरी नाम से तालाब है जो करीब आधा एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है तालाब के ठीक पीछे आनंद अग्रवाल और उसके परिवार के नाम से कई एकड़ जमीन है या यूं कहें कि मुख्य मार्ग और इनकी जमीन के बीच तालाब स्थित है। करीब ढाई माह पूर्व 28 अक्टूबर 2020 को नगर पालिका सक्ती से आनंद अग्रवाल ने गांगत डबरी तालाब के ऊपर पुल बनाने एवं सफाई के नाम से नगरपालिका से अनुमति मांगी थी नगर पालिका के अधिकारियों ने उसे अनुमति भी दे दी जबकि तालाब के ऊपर पुल बनाने की अनुमति देने का अधिकार नगर पालिका के पास नहीं होता बावजूद इसके पुल बनाने की अनुमति दे दी गई थी मामले में जब नगर पालिका में शिकायत की गई तब नगर पालिका के सीएमओ ने 24 नवंबर 2020 को पत्र जारी कर अनुमति को निरस्त करते हुए तत्काल कार्य रोकने का आदेश जारी किया मगर बावजूद उसके तालाब को विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के द्वारा पूरी तरीके से सुखा दिया गया था और अपनी जमीन और मुख्य मार्ग के बीच तालाब के एक भाग में मिट्टी डालकर रास्ता बना दिया गया मामले की शिकायत तहसीलदार के पास पहुंची तहसीलदार ने खुद मौके पर जाकर चल रहे काम को रुकवाया और सक्ती नगर पालिका सीएमओ को तलब करते हुए मामले में जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए तहसीलदार के आदेश के बाद सीएमओ जफर खान ने तालाब के ऊपर से अतिक्रमण हटाने टीम तैयार की है जो 13 जनवरी बुधवार को तालाब में से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
प्रशासनिक कार्यवाही के बाद क्षेत्र के लोगो का अपने विधायक के प्रति बढ़ा भरोसा
विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के बाद सक्ती की राजनीति काफी गरमा गई है वही इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों का प्रशासन के साथ-साथ अपने विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रति भी भरोसा काफी बढ़ा है लोगों का कहना है कि आनंद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि है बावजूद उनके गलत कार्यों को विधायक का समर्थन नहीं मिला और उनके विधायक ने अपने प्रतिनिधि के बाजाय क्षेत्र के विकास के हक में फैसला लिया ।
ये भी पढ़े :किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला कुछ देर बाद, सुप्रीम कोर्ट में आज सुप्रीम फैसला, सरकार और प्रदर्शनकारी किसानो की फूली सांसे
रास्ता बनते ही प्लाटिंग कर दस गुना दामों में जमीन की बिक्री शुरू
मिली जानकारी के अनुसार गांगत डबरी तालाब के पीछे विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल और उसके परिवार के नाम से कई एकड़ जमीन है जिसमें तालाब के एक किनारे को मिट्टी से पाटकर रास्ता बना दिया गया है और जमीन और मुख्य मार्ग को जोड़ दिया गया है जिसके बाद से तालाब के पीछे वर्षों से खाली पड़ी जमीन आज 10 गुना अधिक दामों में बिकनी शुरू हो गई है रास्ता बनते ही जमीन की प्लॉटिंग कर उसकी बिक्री शुरू कर दी गई है जानकारी के अनुसार आनंद अग्रवाल और उसके परिवार के नाम से करीब साडे 3 एकड़ जमीन वहां पर मौजूद है जो वर्षों से खाली पड़ी हुई थी जिसकी पूर्व में अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए डिसमिल थी जो आज 5 लाख रुपए डिसमिल के हिसाब से बिक्री की जा रही है या कहा जाए तो लाखों की जमीन आज करोड़ों रुपए में बिक्री की जा रही है जिसके लिए नगर के वर्षों पुराने तालाब की बलि चढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में फिर जहरीली शराब का कहर : मुरैना में दस लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक गंभीर, अस्पतालों में लगने लगा पीड़ितों का तांता, सरकार का रटा- रटाया जवाब – दोषियों को बख्शा नहीं जायगा, जाँच के निर्देश
वही इस मामले में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल का कहना है कि मेरे द्वारा तालाब में मिट्टी नहीं पाटी गई है मुझे केवल बदनाम करने की कोशिश की जा रही है 13 तारीख को जो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है उसके संबंध में मुझे कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुई है।वही मामले में सक्ती तहसीलदार बी एक्का ने बताया कि आनंद अग्रवाल के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत मिली थी इस पर जांच उपरांत नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर 13 जनवरी को नगरपालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।