बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में शेषनाग ने दस्तक दे दी है | लेकिन ये वो शेषनाग नहीं , जिसे आप समझ रहे है | दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी ‘सुपर शेषनाग’ मालगाड़ी तैयार की है | शेषनाग ट्रेन की सफलता के बाद साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के बिलासपुर डिवीजन ने हाल ही में इसे चलाया. सुपर शेषनाग ट्रेन के तौर पर 4 मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया, जिसमें कुल लोड 20906 टन रहा.सुपर शेषनाग ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है. इसमें कुल 4 इंजन लगे हैं. इस उपलब्धि पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे की पीठ थपथपायी है. रेले मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मालढुलाई में शेषनाग ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेल द्वारा ‘सुपर शेषनाग’ का सफलतापूर्वक संचालन किया गया. इस ट्रेन ने 4 लोडेड मालगाड़ियों के कुल 20,906 टन भार के साथ कोरबा, छत्तीसगढ़ से अपना पहला सफर तय किया. इन दिनों सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है | दावा किया जा रहा है कि शेषनाग जल्द ही व्यापार और कारोबार की दिशा बदल देगा |