नई दिल्ली / देशभर में कोरोना माहमारी के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद में जुटीगई है | इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है | इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा जिससे कि वे ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन कर पढ़ाई जारी रख सकेंगे और ऑनलाइन स्टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे |

राज्य का दावा है कि यह निर्णय ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों की सहायता के लिए लिया गया है | यह योजना सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए है | इस योजना के तहत कुल 9,69,047 छात्रों को लाभ पहुंचाने की योजना है | राज्य भर के स्कूलों के छात्र छात्राओं को यह इंटरनेट डेटा कार्ड बांटे जाएंगे |

स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद से राज्य के स्कूली छात्रों के सामने पढ़ाई जारी रखने की बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार लगातार प्रयास कर रही है | इससे पहले भी राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है | राज्य में अभी स्कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाने की डेट्स घोषित नहीं हुई हैं ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही छात्रों का सहारा है |