रिपोर्टर – एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर है | वे रविवार को बीजापुर पहुंचेगे | मुख्य मंत्री के प्रवास को लेकर प्रशासन द्वारा पूरे जोर शोर के साथ तैयारी की जा रही है। लेकिन इस बीच बीजापुर से एक दुःखद खबर सामने आई है | यहां मुख्यमंत्री के आयोजन से जुड़ी तैयारियों में लगे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर के महादेव घाट के किनारे प्रशासन सफाई और सौंदर्यीकरण का काम करा रहा था। यहां पर एक टेंट लगाया जा रहा था। काम के दौरान सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से टेंट ठेकेदार के कर्मचारी हरीश कोर्राम की मौत हो गई।
मूल रूप से भोपालपट्टनम निवासी 22 वर्षीय कोर्राम टेंट के पाइप को ऊंचा उठा रहा था, तभी पाइप का एक सिरा हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। पाइप पकड़े तीन और मजदूरों को भी बिजली का झटका लगा है। शुरुआती स्तर पर इसे टेंट ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक हरीश के पिता का कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य खराब के चलते निधन हुआ। पिता की मौत के बाद परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी एक छोटे उम्र का हरीश कोरम ही उठा रहा था। आज उसकी भी मौत हो गयी।