Sunday, September 22, 2024
HomeBusiness/Economy छत्तीसगढ़ में सरिया और सीमेंट के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी , निर्मातों की दलील...

छत्तीसगढ़ में सरिया और सीमेंट के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी , निर्मातों की दलील – आए दिन चंदा मांगने वालों से परेशान , घर से थोड़ी देंगे रकम , उपभोक्ताओं पर नहीं तो किस पर पड़ेगा भार , दाम बढ़ने से घरों से लेकर सरकारी निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित , कांट्रेक्टर संघ ने भी कार्य बंद करने की दी चेतावनी   

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लोहे और सीमेंट उद्योग ने खासी प्रगति की है | लेकिन देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में ही सीमेंट और लोहे के दामों में जबरदस्त वृद्धि की गई है | जब कच्चे माल के दाम में गिरावट का दौर देखा जा रहा है , तो लोहे और सीमेंट के दाम में उछाल आना हैरानी भरा नजर आ रहा है | यही नहीं इन उद्योगों को राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर करों और बिजली की दरों में छूट दी गई है | राज्य सरकार के राहत पैकेज से स्टील उद्योग ने तो दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति की है | इसके बावजूद भी उनके उत्पादों में बेलगाम वृद्धि ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है | बताया जा रहा है कि सरिया और सीमेंट के दाम में हुई वृद्धि से 30 हजार करोड़ के निर्माण कार्यों के ठप्प होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | वही हजारों लोगों ने अपने घरों के निर्माण कार्यों में कटौती कर  दी है | अचानक बढ़ी कीमतों से आम लोगों को घर बनाने का सपना चूर-चूर होने लगा है | छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने तो साफ़ कर दिया है कि जल्द रेट नहीं कम कराये गए तो वे सरकारी कामकाज बंद कर देंगे | छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर संघ के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने कहा कि सरिया और सीमेंट के दाम में फ़ौरन अंकुश लगना चाहिए | उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच साल पुराने SOR को भी बदले |  

उधर स्टील और सीमेंट उत्पादन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की दलील है कि लगातार बीते छह माह से वे चंदाखोरी से परेशान है | उनके उत्पादनों पर कही प्रति क्विंटल तो कही प्रति टन अवैध वसूली की जा रही है | राज्य सरकार ने एक हाथ से आर्थिक पैकेज दिया , तो दूसरे हाथ से वसूल भी लिया | ऐसे में उनके सामने दाम बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है | पदाधिकारियों ने अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा कि उद्योग पतियों से चंदे के नाम पर हो रही वसूली का भार आम ग्राहकों पर ही तो पड़ेगा | वे अपने घर से रकम थोड़ी देंगे | 

जानकारी के मुताबिक खुले बाजार में 32 से 34 रूपये प्रतिकिलों बिकने वाले सरिया की कीमत महीने भर में 58 रूपये प्रति किलों तक पहुंच गई है | बताया जा रहा है कि सरिया की कीमत में पिछले दो माह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है | आज इसकी कीमत 58 हजार रूपये टन हो गई है | जबकि दो माह पूर्व 36 हजार रूपये टन की कीमत पर यह बेचा जा रहा था | यही हाल सीमेंट का है | खुले बाजार में विभिन्न कंपनियों के बिकने वाली सीमेंट के दाम में भी 20 से 25 रूपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है | अचानक हुई बढ़ोत्तरी ने रिटेलर को मुश्किल में डाल दिया है | दरअसल आम ग्राहक दाम में खोट निकाल रहे है | उधर थोक कारोबारियों ने भी रिटेलर को भी साफ़ कर दिया है कि जब कंपनी से ही दाम बढ़कर आ रहा है , तो वे क्या करे | 

बीरेश शुक्ला

सरिया और सीमेंट की कीमत में लगी आग के कारण सरकारी-गैर सरकारी निर्माण कार्य ठप्प पड़ने लगे है | लोगों का बजट बिगड़ने लगा है | छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर संघ के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में 30 हजार करोड़ से ज्यादा की विभिन्न योजनाओं का कामकाज प्रभावित हुआ है | कई ठेकेदारों के काम बंद कर देने से मज़दूर भी घर बैठ गए है | उन्होंने साफ़ कर दिया है कि जल्द ही दाम कम नहीं किये गए तो सभी ठेकेदार एक साथ निर्माण कार्य ठप्प कर देंगे | उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के लिए सरिया की कीमत 42 हजार रूपये प्रति टन मिल रही है | ऐसे में 58 हजार रूपये टन सरिया खरीदना उनके वश में नहीं है | सीमेंट के दाम में हुई वृद्धि को लेकर भी उन्होंने सरकारी को आड़े हाथों लिया | उनके मुताबिक सरिया और सीमेंट के अलावा अन्य निर्माण सामाग्री की कीमत भी बढ़ गई है | डामर की कीमत में भी डेढ़ माह में 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई | आमतौर पर 18-20 हजार रूपये टन बिकने वाला डामर आज 25 हजार रुपए टन हो गया है | 

छत्तीसगढ़ में स्टील और सीमेंट उद्योग जबरदस्त लाभ का धंधा है | इस कारोबार में जुटे लोगों के मुताबिक राज्य शासन को गलत जानकारी देकर उद्योगपति बड़ी आर्थिक छूट और पैकेज प्राप्त कर रहे है | उनकी  मुनाफाखोरी से जनता का बुरा हाल हो रहा है | जहां सीमेंट और सरिया का उत्पादन हो रहा है , उन इलाकों में इसकी कीमतों में कमी और नियंत्रण होना लाजमी है | लेकिन छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्यों में इनकी कीमते ना केवल स्थिर है , बल्कि राज्य की तुलना में बेहद कम है |            

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img