ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्मिथ से मांगनी पड़ी माफी , जाने क्यों मांगनी पड़ी माफ़ी |

0
5

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में मैच खेला गया | इसमें इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनो से मात दे दी | इससे पहले इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की |  इस दौरान काफ़ी शानदार बैटिंग के दम पर इंडिया ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया | शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने 50 का स्कोर पार किया | जिसमे से शिखर धवन ने शतक बनाया | धवन ने जरूर धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में अच्छी इनिंग्स खेली और जब शतक पर पहुंचे तब तक वो 100 के ऊपर स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे |  उन्होंने 95 गेंदों में 100 रन पूरे किये |  रोहित शर्मा ने भी काफ़ी धीमी शुरुआत की थी लेकिन लय में आते-आते वो भी अपनी इनिंग्स को पटरी पर ले आये थे |  विराट कोहली ने बेहद शानदार बैटिंग की और पहले धवन फिर पंड्या के साथ बढ़िया पार्टनरशिप बनायी |  वो इनिंग्स के आख़िरी ओवर में 82 रनों पर आउट हुए | 

इनिंग्स के 46वें ओवर में एक बात हुई जिसने सभी की तारीफ़ें बटोरी हैं | दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब स्टीव स्मिथ बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे |  तभी उनके पीछे खड़े भारतीय फैंस ने हूटिंग करनी शुरू कर दी, फैंस लगातार स्टीव स्मिथ को ‘चीटर’ कहकर चिल्ला रहे थे |  ये सब उस वक्त हो रहा था जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे  | फिर क्या, विराट कोहली ने बल्लेबाजी छोड़ भारतीय फैंस की ओर इशारा किया और उन्हें हूटिंग ना करने को कहा. इतना ही नहीं, विराट ने फैंस से अपील की कि वह स्टीव स्मिथ के लिए तालियां बजाएं और उनका हौंसला बढ़ाए | जिसके बाद फैंस ने ऐसा ही किया |   जिस वक़्त वो ऐसा कर रहे थे, स्टीव स्मिथ अपनी पोज़ीशन से वापस आ रहे थे | उन्होंने कोहली को देखा, मुस्कुराए और फिर स्मिथ ने उन्हें थैंक्स बोलते हुए उनसे हाथ मिलाया | 

बतादें कि स्टीव हाल ही में अपना एक साल का बैन ख़तम कर के आये हैं |  उन्हें बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया गया था | अब वो वापस भले ही आ गए हैं लेकिन उस घटना को भुलाया नहीं गया है |  वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया जब वॉर्म अप मैच के लिए आई थी तब भी इंग्लैण्ड की जनता ने स्टीव स्मिथ को काफ़ी बू किया था |  वही हाल आज भी हुआ |