बड़ी खबर : अमेरिका में देशद्रोह, व्हाइट हाउस में हंगामा, महत्वपूर्ण अधिकारीयों के अपने पदों से इस्तीफा देने का दौर शुरू, कई इलाकों में हिंसा, पीएम मोदी का ट्वीट – वांशिंगटन डीसी में हिंसा से दुखी, शांति से हो सत्ता का हस्तांतरण

0
7

नई दिल्ली / अमेरिका में अचानक हिंसा फ़ैल गई है। कई इलाकों में ट्रंप समर्थक और विरोधी आमने सामने है। इस बीच व्हाइट हॉउस में पदस्थ कई महत्वपूर्ण अफसरों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक —- ने अचानक इस्तीफा देकर दुनिया को हैरत में डाल दिया है। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी संसद में खुनी हिंसा गृह युद्ध के संकेत दे रही है। राष्ट्रपति के प्रेस अधिकारी सोशल मीडिया सलाहकार समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारीयों ने इस्तीफा दे दिया है। उधर अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को आज ही राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के 17 सांसदों ने चिट्ठी लिखकर ट्रंप को आज ही पद से हटाने की मांग की है | राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर कई दिनों से अमेरिका में सियासी खींचतान जारी है |

अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बैठक से पहले गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया | ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थित बिगड़ गई और वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू करना पड़ा | हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई जिसमें कई घायल हो गए | इसमें गोली लगने से एक महिला की मौत भी हो गई | यह हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी | इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी | इस हिंसक घटना की अमेरिका में चारों तरफ निंदा हो रही है |

अमेरिका के प्रेसीडेंट इन वेटिंग जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ”यह कोई विरोध नहीं है | यह एक विद्रोह है |” बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से हंगामा खत्म करने की अपील करने के लिए भी कहा | बाइडेन ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और इस घेराबंदी को खत्म करने की मांग करें |’ बाइडेन ने आगे कहा, ‘मैं साफ कर दूं कि कैपिटोल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं | ये वह लोग हैं, जो कानून को नहीं मानते हैं |’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है | बता दें कि वाशिंगटन में हजारों की संख्या में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर कब्जा करने की कोशिश की, सीनेट में बवाल काटा |

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम यहां हो रही हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं | उन्होंने गोली लगने से जान गंवाने वाली महिला को लेकर दुख जाहिर किया | उन्होंने कहा कि उन लोगों को भी चोट लगी है जिन्होंने आज हमारे कैपिटल का बचाव किया है |

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल से हटने की मांग की है | ट्रंप समर्थक पुलिस से भिड़ गए थे | कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को भंग किया | हैरिस ने एक ट्वीट में कहा, “मैं कैपिटल और अपने देश के लोक सेवकों पर हमले के लिए बाइडेन के आह्वान में शामिल हूं जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के काम को आगे बढ़ने दें |

इस हिंसक घटना को लेकर अमेरिका की चारों तरफ निंदा हो रही है | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करके कहा है कि अमेरिका दुनिया भर में लोकतंत्र का समर्थन करता है | इसलिए ये जरूरी है कि शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण हो | वहीं, फ्रेंच मिनिस्टर Jean-Yves Le Drian ने हिंसा को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है | नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने भी ट्वीट करके चिंता जताई है | उन्होंने कहा है कि अमेरिका में स्थिति चौंकाने वाली है | लोकतंत्र में चुनावी परिणामों का सम्मान किया जाना चाहिए |