सचिव संघ के हड़ताल को लेकर प्रदेश व संभाग स्तर के पदाधिकारियों का दौरा,बस्तर के अनेक जिलों व ब्लाॅक में पहूंच पंचायत सचिवों को ऊर्जा देते कहा सरकार के किसी भी दमनकारी दबावों से नहीं डरना है, 25 सालों की लड़ाई सफलता के बाद थमेगी,कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

0
15

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / पंचायत सचिव संघ की हड़ताल को लेकर सचिव संघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन भारद्वाज बस्तर संभाग के दौरे पर रहें । इस दौरान उनके साथ कोमल निषाद बस्तर संभाग अध्यक्ष, दिनेश सिंह ठाकुर जगदलपुर जिला अध्यक्ष, राजदेव शेट्टी रोजगार सहायक संघ संभागीय सचिव, ईश्वर दयाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष कोंडागांव रोजगार सहायक संघ मौजूद थे । बस्तर संभाग के जिलों का दौरा करते यह पंचायत सचिव संघ रोजगार सहायक सचिव संघ के पदाधिकारियों ने सुकमा जिला के तीनों ब्लाकों में संघ को ऊर्जा देते हुए अपना उद्बबोधन दिया । प्रदेश सचिव संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने सुकमा जिला में सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 सालों की लड़ाई में हमें सफलता प्राप्त होता हुआ नजर दिख रहा है ।

हम उस दौर से गुजर रहे हैं जिसकी सुरक्षा की गारंटी सरकार के द्वारा हमें नहीं दिया गया है । हम उस दौर में खड़े हुए हैं जहां हमारी अकाल मृत्यु होने जैसी स्थिति है । चाहे सरकार किसी की भी रही हो पिछली सरकार ने हमें 15 साल जो छला उस सरकार के हम भुक्तभोगी होकर हम उनके समस्त जन कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया । भूपेश सरकार जब विपक्ष में रही है हम लोगों को आश्वासन किया गया कि आप समस्त कर्मचारियों को जब हम सत्ता में आएंगे तो 10 दिन के अंदर सभी को नियमित कर्मचारी घोषित करेंगे ।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी का खेल जोरो पर: OLX पर बाइक बेचने का झांसा देकर युवक से 21 हजार रुपए की ठगी, डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर शातिर ठगों ने अपने खाते में पैसे कराये ट्रांसफर, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

जिसमें पंचायत सचिव और सहायक रोजगार सचिवों का नाम भी उल्लेखित है । बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे रैलियों में धरना प्रदर्शनों में जो लोग आकर हमारा समर्थन करते थे । आज वो हमारे प्रदेश के मुखिया हैं । जो हमारा था वह अब हमें नहीं सुनता । ऐसी दुखद पीड़ा को लेकर हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं । हम सरकार का विरोध नहीं करते हमारी मांगे सिर्फ एक ही है । हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले गांव गांव में रोजगार मुहैया कराने वाले रोजगार सहायक सचिवों को मात्र छः हजार का अल्प वेतन दिया जा रहा है । जिसको कोई वेतन नहीं कहा जाता । इतने कम वेतन पर काम कर राज्य शासन का पूरा काम उठा कर राष्ट्रीय लेबल पर सम्मान दिलाता है रोजगार सहायक । उन्हें सम्मान जनक वेतन देने की बात तो छोड़िए हमारे विभागीय मंत्री उनसे बात करने तक को तैयार नहीं है ‌।

इससे बड़ा दुर्भाग्य हम कर्मचारियों के लिए क्या हो सकता है। बीते 11 दिन से प्रदेश के मुखिया के साथ हम डेलिगेशन करने की कोशिश कर रहे हैं । पर सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण इस मंच पर अनशन के रूप में बैठना पड़ रहा है । अपने सचिव साथियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अपने मन को विचलित मत कीजिए किसी भी प्रकार के सरकार के दमनकारी कार्य से मत घबराइए सरकार का काम है हमारी हड़ताल को तोड़ना ‌ । सरकार के भिन्न-भिन्न दबाव से हमें नहीं घबराना है । सबसे पहले रोजगार सहायक सचिवों की बर्खास्तगी की जा सकती है उसके बाद हमें निलंबित करने का प्रयास किया जा सकता है ‌। निवेदन है सरकार से की इन सारी विडम्बनाओं से अच्छा है कि हमारी शर्ते मान लें । रोजगार सहायकों ने एक सम्मान जनक वेतन मांगा है। छत्तीसगढ़ के कई ग्राम पंचायत, नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका में संमावित हो गए हैं ।

ये भी पढ़े : नए साल में जनता पर महंगाई की मार: देश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अपने शहर में ऐसे चेक करें नया रेट

उन ग्राम पंचायतों से रोजगार सहायकों की नौकरी चली गई है। उनके बच्चे रोड पर मजदूरी करना चालू कर दिए हैं। बाहर में पढ़ने वाले बच्चे घर में आकर पढ़ना चालू कर दिए हैं । उनको यथा स्थिति रिक्त ग्राम पंचायत पे रोजगार सहायक पर पुनः नियुक्ति दिया जाए ‌। रोजगार सहायक के रूप में बीते 15 सालों से सेवा दे रहे हैं। हमें दूसरे विभाग में कोई नौकरी देने वाला नहीं है। हम गुरुजी नहीं बन सकते पटवारी नहीं बन सकते ग्राम सहायक नहीं बन सकते एडियो नहीं बन सकते। हमें अपने अधिकार एवं शक्तियों को जानने की आवश्यकता है । आज कोई सचिव की मृत्यु होती है तो उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि के अलावा और कुछ नहीं मिलता। उसके घर में कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता उसके पत्नी को₹2000 लाभ योजना का लाभ नहीं मिलता। क्योंकि सरकार ने उसे सचिव बना दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पीछे आईईएस लोगों को लगा दिए गए हैं ।

हमारे पीछे सत्ता पक्ष के लोगों को लगा दिए गए हैं । अच्छी बात है हम उनका सम्मान करते हैं । हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएं । मैंने बीजापुर दंतेवाड़ा सभी जगह गया सभी जगह सत्ता पक्ष के लोगों का समर्थन में मिला । हम ना सचिव संघ है ना ही रोजगार सहायक संघ है । हम ग्राम पंचायत के कर्मचारी संघ बना दिए गए हैं । सचिव संघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने आगे कहा कि रोजगार सहायक सचिव संघ की मांग का समर्थन करते है । हमारा सचिव संघ भी आपके साथ कदम से कदम धरना स्थल पर बैठकर रहेगा । जब तक आप की मांग पूरी नहीं होगी सचिव अपनी मांग को स्वीकार नहीं करेगा । जब तक आप लोग सरकार से संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम उठकर नहीं जाएंगे । सुकमा जिला के कोंटा ब्लाॅक सचिव संघ के समर्थन में बितें दिन जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश उपाध्यक्ष माड़वी देवा हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे थे । इस दौरान उक्त सभी संघ पदाधिकारियों के साथ जिला सचिव संघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार कष्यप उपाध्यक्ष कृष्ण प्रकाश सिंह पूर्व सचिव संघ के अध्यक्ष सीताराम कष्यप ब्लाॅक अध्यक्ष मौसम तमैया मौजूद थे ।

ये भी पढ़े : हैरत करने वाली खबर : अपने बैंक खाते से पैसा लेने पहुंचा मुर्दा, कर्मचारियों के उड़ गए होश, मची अफरा-तफरी, जानें क्या है मामला