रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई। सड़क निर्माण के दौरान यहाँ गड्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया, इसमें गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई। गुस्साई परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों ने ठेकेदार पर फौरी कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग कर रहे है। यह मामला बेमेतरा जिला के साजा का बताया जा रहा है। यहाँ ग्राम पंचायत डोंगीतराई से भैसामुड़ा के बीच सड़क निर्माण हो रहा है। आरोप है कि ठेकेदार ने नवीन सड़क निर्माण में लापरवाही की है यहां गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया था। लापरवाही के चलते आज एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
देर रात साजा निवासी बललू शर्मा अपने निजी काम से बगलेड़ी जा रहे थे। जाते समय सड़क निर्माण कार्य में खोदे गड्ढे में जाकर गिर गए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक के शव को लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजन मृतक के शव को लेकर लगातार 3 घण्टे से मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर बैठे है। अभी तक कोई जिम्मेदार अफसर परिजनों से बात करने और मौके का जायजा लेने नहीं पहुंचे है।