रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एम्स में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती किए गए डीएसपी सुनील शर्मा जिंदगी की जंग हार गए। शर्मा की मौत की पुष्टि एम्स प्रबंधन द्वारा की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से डीएसपी की पहली मौत है। जानकारी के मुताबिक सुनील शर्मा PHQ के फोरेंसिक डिपार्टमेंट में पदस्थ थे | इसके पहले रायपुर में पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। उधर, राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन संक्रमित पाए गए हैं, उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनके साथ-साथ पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, उनकी पत्नी और बेटा भी इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। ये सभी होम आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 714 नए मरीजों की पुष्टि, 14 मौते, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
उधर रविवार को 714 लोगों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 827 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9,980 रह गई है। राज्य में रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, जांजगीर चांपा में भी बहुत तेजी से मरीज बढ़ रहे थे मगर अब इसमें भी कमी आई है। रविवार को 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सबसे ज्यादा 3 मौतें जांजगीर चांपा में हुई। दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 और रायपुर में 1 जान गई। राज्य में अब तक कोरोना से 34,00 जानें जा चुकी हैं।