गरियाबंद में बिजली कटौती की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन , भूख हड़ताल पर बैठ जताया अपना विरोध |

0
6

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है |  कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने लोगो की समस्या को हल नहीं किया है | नतीजन लोगो में आक्रोश है | आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण अपना विरोध जाहिर करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए है | उनकी मांग है कि प्रशासन उनकी समस्या को जल्द से जल्द हल करे | इतना ही नहीं बल्कि विरोध स्वरूप ग्रामीण स्थानीय विधायक को चिमनी भी सौंपेंगे | ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का एलान किया है |  

जानकरी के मुताबिक देवभोग बस स्टैंड में ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए है |  रैली निकालकर ग्रामीण विरोध के तौर पर स्थानीय विधायक को चिमनी भी सौंपेंगे |  बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बिजली कटौती को लेकर भूख हड़ताल पर बैठै हैं |  इनके समर्थन के लिए बड़ी संख्या में कई गांव से आए ग्रामीण भी मौजूद हैं |  . ग्रामीणों की दलील है कि काफी लंबे समय से बिजली की समस्या दूर करने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही थी |  लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने से भूख हड़ताल करने पर वो  मजबूर हो रहे हैं | गौरतलब है कि बिजली की समस्या से मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के 200 से ज्यादा गांव प्रभावित है | यही वजह है कि इलाके के लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा साफ़तौर पर देखा जा रहा है |