रोहतक / हरियाणा के रोहतक में ऑनर कीलिंग की एक बड़ी घटना सामने आयी है। प्रेम प्रसंग से नाराज ताऊ ने भतीजी और उसके प्रेमी को शादी के बहाने बुलाया। दिल्ली बाईपास के पास पहुंचने पर लड़की के परिजनों ने उसको और उसके प्रेमी व साथ में आये लड़के के भाई को गोली मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि प्रेमी के भाई ने अस्पताल ले जाने समय रास्ते में दम तोड़ा। गोली लगने से घायल लड़की का प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में पांच में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के मुताबिक रोहतक की रहने वाली पूजा के माता-पिता का कुछ सालों पहले निधन हो गया था। मां-बाप न होने के कारण पूजा की शादी उसके ताऊ द्वारा झज्जर में एक लड़के से करवाई गयी। लेकिन शादी के बाद पूजा और उसके पति में अनबन होने लगी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिस कारण पूजा पति से अलग रहने लगी।

बताया जाता है कि पति से अलग रहने के साथ ही रोहित नामक एक युवक से पूजा की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों में प्रेम हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की योजना बनाई। पूजा के ताऊ प्रेम प्रसंग के इस मामले को लेकर बेहद नाराज थे। लेकिन पूजा जिद पर अड़ी थी। आखिरकार ताऊ ने एक योजना बनाई और पूजा को कोर्ट मैरिज के लिये हां कर दिया। पूजा के ताऊ कुलदीप ने रोहित के परिवार से मिलकर पूजा का रिश्ता तय कर लिया। बुधवार को लदीप ने ही रोहित व उसके परिवार को कोर्ट मैरिज कराने के लिए रोहतक में दिल्ली बाईपास पर बुलाया था।

बताया जाता है कि ताऊ के बुलाने पर बुधवार दोपहर बाद रोहित व उसका परिवार दिल्ली बाईपास कार से पहुंचा। दिल्ली बाईपास पर ही कार में कुलदीप, कुलदीप का लड़का कपिल, पूजा व एक अन्य युवक बैठा था। रोहित व उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो कुलदीप व कपिल ने रोहित व उसके भाई मोहित को गोली मार दी। रोहित के पिता कृष्ण, मां व बहन ने भागकर अपनी जान बचाई।

मृतक युवती की पहचान पूजा पुत्री सिलकराम निवासी गांव कन्हैली के रूप मे हुई है | मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता व घायल युवक की पहचान मोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता के रूप में हुई है | कृष्ण निवासी बखेता की शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 461/2020 में मामला दर्ज किया गया है |

पुलिस ने लड़की के ताऊ, ताई, चचेरे भाई और मुख्य आरोपी के साले को गिरफ्तार किया है | मुख्य आरोपी का छोटा लड़का अभी फरार है | चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास के पास अज्ञात हमलावरों ने कार सवार दो युवकों व युवती पर हमला किया है | वारदात में गोली लगने से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है और गोली लगने से घायल हुए एक युवक ने पीजीआईएमएस में दम तोड़ दिया | इसके अलावा हमले में घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है |
