नई दिल्ली / नए साल के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी शहरों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए घर का तोहफा दिया। जिसके अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने 6 राज्यों को तोहफा दिया है। इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे।

बता दें कि एलएचपी के तहत केंद्र सरकार छह शहरों- इंदौर, चेन्नै, रांची, अगरतला, लखनऊ और राजकोट में 1,000-1000 से अधिक मकानों का निर्माण करेगी। खुद पीएम मोदी ने गुरुवार रात ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

हरित निर्माण तकनीक का उपयोग कर शहरी गरीबों को छत मुहैया करने संबंधी एलएचपी प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। इसके तहत शहरी गरीबों को सिर्फ पौने पांच लाख रुपये में 415 वर्ग फीट के फ्लैट सौंपे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, घरों की कीमत 12.59 लाख रुपये है, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से 7.83 लाख रुपये अनुदान के तौर पर दिए जाएंगे। बाकी 4.76 लाख रुपये लाभार्थियों को देने होंगे। फ्लैट का आवंटन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार होगा।

इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं | इस प्रोजेक्ट में फैक्टरी से ही बीम-कॉलम और पैनल तैयार कर घर बनाने के स्थान पर लाया जाता है, इसका फायदा ये होता है कि निर्माण की अवधि और लागत कम हो जाती है | इसलिए प्रोजेक्ट में खर्च कम आता है | इस प्रोजेक्ट के तहत बने मकान पूरी तरह से भूकंपरोधी होंगे |
