खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों ने कुचला , मौके पर ही मौत | इलाके में दहशत का माहौल |

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है , और वो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है | ऐसा ही एक मामला आरंग इलाके से सामने आया है | जहां  बीती रात खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार डाला। सुबह वृद्ध की लाश क्षत-विक्षत हालत में खेत में पड़ी मिली।  इस घटना के बाद से ही इलाके में देहशत का माहौल बन गया है | फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है |

 जानकारी के मुताबिक घटना गुदगुदा गांव की है, जहां ग्रामीण डोमार साहू रात में अपने खेतों की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था |  इसी दौरान हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया | इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | गौरतलब है कि आरंग के गुल्लू क्षेत्र में दो दिनों से हाथियों का दल पहुंचा हुआ है और उसी दल ने ग्रामीण को कुचला है |  हाथी लगातार खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान तो पहुंचा रहे हैं साथ ही वे लोगों की जान भी ले रहे हैं। वहीं वन विभाग हाथियों को वापस जंगल खदेडऩे में नाकाम रहा है। हाथियों की आमद से इलाके के लोग काफी दहशत में है |