Friday, September 20, 2024
HomeCrimeकस्टम अधिकारी को सरकार ने दी सेवानिवृत्ति, उज्बेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न...

कस्टम अधिकारी को सरकार ने दी सेवानिवृत्ति, उज्बेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न का लगा था आरोप, जारी रहेगी विभागीय जांच

नई दिल्ली / दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न व छेड़छाड़ के दोषी पूर्व कस्टम अधिकारी के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने पूर्व सीमा शुल्क अधीक्षक डीके हुडा को अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सेवा में उनका बने रहना सेवा के लिए खतरा और सार्वजनिक हित के लिए हानिकारक होगा | गौरतलब है कि कस्टम अधिकारी हुड्डा नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात थे |

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल 2 व 3 मई की रात दो महिलाएं ताशकंद से आई थीं। उन्हें गर्भनिरोध रखने के संदेह में हिरासत में लिया गया था। दोनों को हुडा के साथ रूम में रखा गया, जहां उन्होंने कथित तौर पर उन महिलाओं से छेड़खानी की और यौन उत्पीड़न किया।बाद में एक महिला ने आईसीसी के समक्ष बयान दर्ज कराया और डीके हुडा की पहचान की। मामले में हुडा के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया था और उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी है।

कस्टम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के बाद रिव्यू कमेटी ने गलत आचरण और यौन उत्पीड़न के लिए हुड्डा को कंपलरी रिटायरमेंट देने की सिफारिश की | सूत्रों के मुताबिक आरोपी अधिकारी को कंपलसरी रिटायरमेंट का आदेश 21 दिसंबर को ही दे दिया गया था | सूत्रों का कहना है कि हुड्डा से विभागीय जांच जारी रहेगी | यदि आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही भी की जा सकती है | कस्टम विभाग की ओर से साथ ही यह भी साफ किया गया है कि कंपलसरी रिटायरमेंट सजा नहीं है |   

ये भी पढ़े : प्रेमी के साथ गाना गा रही थी प्रेमिका, अचानक बालों में लग गई आग, और फिर….. देखें वीडियो में

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img