गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का शव घर के ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है | मृतका के पिता ने सुबह जब अपनी बेटी को इस हालत में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |

नाबालिग के गले में नाखून के निशान नजर आये | जिसे देखकर परिजनों ने उनकी बेटी की हत्या की आशंका जताई है | वही पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गांव के ही एक युवक का नाम बताया है जो देर रात तक मृतका के साथ मौजूद था | शक के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है | इधर नाबालिग के साथ घटित घटना को लेकर जहां परिजन सदमे है तो वही गांव में दहशत का माहौल है | फ़िलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है |
