मुंबई / बिग बॉस 14 में इन दिनों प्यार-मोहब्बत से लेकर लड़ाई-झगड़े तक काफी कुछ देखने को मिल रहा है | जबसे राखी सावंत और अर्शी खान ने घर में एंट्री ली है, तब से ड्रामा भी भरपूर देखने को मिल रहा है | बिग बॉस के घर में मजाक मस्ती का दौर भरपूर जारी है | राखी आए दिन कुछ ऐसा करती हैं, जिसे देखने के बाद घरवालों के साथ ही दर्शकों की भी हंसी छूट जाती है | अब हाल ही में पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रियेएटर रोनित अशरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राखी सावंत की नकल उतारते दिख रहे हैं |

बिग बॉस में सोमवार के एपिसोड में राखी सावंत के इसी ड्रामा पर फोकस करते हुए पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर रोनित आशरा की मिमिक्री दिखाई गई | रोनित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | चैनल की ओर से भी रोनित का यह वीडियो शेयर किया गया है | जिसमें एक ही वीडियो में कभी रोनित अर्शी खान, कभी राखी सावंत, कभी अली गोनी तो कभी सलमान खान बने दिख रहे हैं |

16 साल के रोनित का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है | यह वीडियो इतना मजेदार है कि आप भी इसे देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे | सोमवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों को रोनित आशरा का फनी मिमिक्री वीडियो दिखाया | इस वीडियो में रोनित राखी सावंत, अर्शी खान, अली गोनी और सलमान खान की मिमिक्री करते नजर आए | ये मिमिक्री वीडियो देख घरवाले समेत सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए |रोनित आशरा 16 साल के इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं |

नई दिल्ली में जन्में और पले-बढ़े रोनित सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं | 2019 में रोनित ने टिक-टॉक पर अपने कंटेंट डालने शुरू किए | वे अलग-अलग सेलिब्रिटीज की मिमिक्री करते हुए अपनी वीडियोज बनाते थे | सिर्फ मिमिक्री ही नहीं बल्कि रोनित सेलेब्स की तरह अपने लुक को भी सिमिलर रखते हैं | टिक-टॉक बैन होने के बाद रोनित इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज डालने लगे | धीरे-धीरे उनके इन वीडियोज को लोगों ने पसंद करना शुरू किया | मौजूदा समय में अगर हम रोनिक के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो 1.4 मिलियन फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते हैं |

2019 से 2020 तक एक साल के इतने कम समय में रोनित ने काफी फेम हासिल कर ली | उनका पहला टिक-टॉक वीडियो उनका अपना ओरिजिनल था, जिसमें वे तितली की तरह उड़ते हैं | उन्होंने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि इस वीडियो के बाद से उन्हें लोगों ने जानना शुरू किया था | रोनित, अनन्या पांडे और सारा अली खान के वीडियोज के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं | खुद अनन्या पांडे ने भी रोनित की वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर उसकी तारीफ की थी | अनन्या ने लिखा था- मुझसे बेहतर ”मुझे” रोनित ने कॉपी किया है |
रोनित, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और जॉनी लीवर की बेटी कॉमेडियन जेमी लीवर के बहुत बड़े फैन है | उन्हीं से प्रेरित होकर रोनित ने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखे |कुछ समय पहले यशराज मुखाते के कोकिलाबेन वाले रैप्सोडी ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था | रोनित ने भी उसपर अपना वीडियो बनाया था | वे कोकिलाबेन की तरह ही साड़ी और बिंदी लगाए नजर आ रहे थे | उनके इस वीडियो ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी | यशराज मुखाते ने भी रोनित की कोशिशों की तारीफ की थी |
