नई दिल्ली / कोरोना वायरस के घटते मामले एक तरफ देश के लिए राहत की खबर बन कर आई तो दूसरी तरफ अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन अब भारत पहुंच गया है। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 6 मामलों की पुष्टि हुई है। खबर के मुताबिक, ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इनमें बेंगलुरु की लैब में तीन, हैदराबाद लैब में दो और पुणे की लैब में एक मामले की पुष्टि हुई है। तीन राज्यों में नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं। फिलहाल सरकार ने इससे निपटने की सभी तैयारियां कर ली है।

ब्रिटेन में हाल ही में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 10 लैब निर्धारित की हैं, जिनमें राज्य सामने आने वाले संक्रमण के पांच फीसदी नमूनों को जीनोम श्रृंखला के लिए भेजेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में सार्स-सीओवी-2 के प्रकारों (स्ट्रेन्स) की प्रयोगशाला तथा महामारी विज्ञान निगरानी के लिए एक जीनोमिक निगरानी संघ बनाया है।

सरकार का कहना है कि INSACOG प्रयोगशालाओं को नमूनों की बढ़ी निगरानी, नियंत्रण, परीक्षण और प्रेषण के लिए राज्यों को नियमित सलाह प्रदान की जा रही है।यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अब तक डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा नए यूके वेरिएंट की उपस्थिति की सूचना दी जा चुकी है।

बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि तक, लगभग 33,000 यात्री यूके के विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचे। इन सभी यात्रियों को राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षणों के लिए ट्रैक और अधीन किया जा रहा है।
