रायपुर / छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर अभिनेता संजय बतरा पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए थे। रायपुर के कबीर थाना पहुंचकर महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसके साथ शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया, अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाए और फिर मारपीट की। महिला की शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ी अभिनेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला का बयान भी दर्ज किया गया है। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। एक्टर संजय बतरा ने दावा किया है कि उन्हें इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि उनकी पत्नी ऐसे ही किसी झूठे केस में उन्हें फंसा देगी।
दरअसल, पिछले साल एक्टर संजय बतरा और तलाकशुदा महिला की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे और उसके बाद लगातार महिला विवाद करने लगी। विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला पुलिस थाना और कोर्ट तक जा पहुंचा। इसे लेकर एक्टर बतरा ने पिछले महीने और पिछले साल 2019 में ही रायपुर पुलिस के अफसरों से मिलकर इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कारवाई न कर दबाव में उल्टे उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया। बतरा ने शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी दो करोड़ रुपये की मांग कर रही है और पैसे नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
बतरा ने आरोप लगाया हैं कि झूठे केस में उन्हे फंसाने की साजिश की गई है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हे बताया था कि रायपुर के एक बड़े कारोबारी व नेता के भाई का इसके पीछे हाथ है। यह कारोबारी फिल्मों में भी काम करता है और संजय बतरा के मामले में पूरी नजर रखे हुए है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी के कहने पर महिला बतरा को फंसाने की कोशिश कर रही है। वह कारोबारी कौन है, इसका खुलासा भी जल्द होगा।