दर्दनाक सड़क हादसा : बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, भीषण हादसा में पांच लोगों की मौके पर मौत, 6 घायल, जाँच में जुटी पुलिस

0
9

नई दिल्ली / कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। साथ ही छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि चित्रदुर्ग जिले के बीजी हल्ली के पास कल रात एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक कौन थे, कहां जा रहे थे इसका भी पता लगाया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कार और बस की टक्कर के बाद कार के तो परखच्चे से उड़ गए। अभी इस हादसे को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े : हो जाये सतर्क: कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगने वाला साइबर गैंग सक्रिय, रजिस्ट्रेशन के नाम पर आए कॉल तो रहे सावधान, नहीं तो हो सकते है ऑनलाइन ठगी का शिकार, बचने के लिए करें ये काम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…