दो जिलों के सरहद पर 72 घंटे चली अभियान में पुलिस व नक्सलियों के साथ हूई मुठभेड़, दो अलग अलग जगहों पर मौजूद नक्सली कैम्प ध्वस्त, लौटते वक्त आईईडी बम के चपेट में आने से एक डीआरजी का जवान घायल

0
6

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – जिला सुकमा दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआपीएफ द्वारा 72 घंटे तक संयुक्त नक्सल अभियान चली । दो अलग-अलग जगहों पर चली पुलिस नक्सली मुठभेड़ में माओवादी कमांडर एसजेडसी श्याम दादा व डीवीसी देवा की पार्टी के साथ चली इस मुठभेड़ में मौके से भागे नक्सलियों के गोली लगने की खबर है ।

वहीं इस अभियान में सुरक्षा बलों के द्वारा माओवादियों के 02 कैम्प ध्वस्त करने में सफलता मिली है । माओवादी कैम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है । अभियान के दौरान आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान के चेहरे व बायें पैर में चोटें आई हैं । नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला सुकमा तथा दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में दरभा डिवीजन कमेटी के बड़े लीडरों की उपस्थिति की सूचना पर जिला सुकमा एवं दंतेवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ, 201 कोबरा एवं 223 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दिनांक 23 दिसंबर 2020 को अलग-अलग बेस कैंप से ग्राम गोगुंडा, हिडमा, बेड़मा,नागाराम, पुजारीपारा गुमोडी, पोरो गुमोडी, पोरो हिडमा,
नहाड़ी, ककाड़ी व आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी ।

3 दिनों के इस अभियान में दिनांक 24 दिसंबर को गोगुंडा तथा 25 दिसंबर को ककाड़ी में पुलिस पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सली कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए । पुलिस प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटनास्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे तथा घसीटने के निशान से पता चलता है कि लगभग 4 से 5 नक्सली दोनों घटनाओं में मारे गए हैं या घायल हुए हैं ।

मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पार्टी द्वारा दोनों ही स्थानों पर आईईडी, पिट्ठू बैग, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, रेडियो, दवाईयां, पटाखे, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया है। तथा नक्सलियों के दोनो कैम्पों को ध्वस्त कर दिया गया । बाद पुलिस पार्टी सचिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी । जहां ग्राम ककाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के सलवम नागेश ग्राम बिरला के एक जवान को मामूली चोट आई है । जिसे बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कराया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षक सुकमा के. एल. ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में नक्सलियों के विरूद्ध भविष्य में भी इसी तरह का आक्रामक अभियान जारी रहेगा ।