12 साल के बच्चे का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर मांगी लाखों की फिरौती, पुलिस ने दिखाई सक्रियता, रेस्क्यू ऑपरेशन कर कुछ घंटों के भीतर आरोपियों को धर दबोचा

0
13

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात कुछ नकाबपोशों ने एक 12 साल के बच्चे को अगवा कर लिया था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बगैर कोई देर किये साइबर सेल सहित अन्य टीमों को एक्टिव कर दिया | इसके अलावा जगह जगह जिले के तमाम रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई। अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने फिरौती का कॉल भी परिजनों को किया ,जिसमें 5 लाख रुपये की डिमांड की गयी है।

मामले की गंभीरता और बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी संतोष सिंह ने एक रणनीति बनाई | इसके तहत आज सुबह रकम देने का समय और जगह तय किया गया। इस दौरान पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी कर रखी थी |तय समय पर अपहरणकर्ताओं का फिर फोन आया और लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस परिजनों के साथ छिपकर मौके पर पहुंची | यहां पर पहले से तैयार पुलिस टीम ने बच्चे सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा |

फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है, इसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी | पुलिस जांच में यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, उसके परिजनों ने जमीन बेची थी, जिसके बदले 10 लाख रुपए घर में थे। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं को इस बात की पहले से भनक थी जिसके चलते अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया गया | बहरहाल पुलिस इस मामले में पूरा खुलासा करेगी इसके बाद ही सच्चाई स्पष्ट रूप से आमने आएगी और बच्चे का अपहण करने वाले कौन लोग है इसके ऊपर से भी पर्दा हटेगा |

ये भी पढ़े : बिना इंडिकेटर दिए मोड़ दी बाइक, पीछे एक्टिवा से आ रही लड़की का बिगड़ा संतुलन, हुई दर्दनाक मौत, दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने