Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुड़मुड़ा मर्डर केस के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढांढस , मृतक के बच्चों के लिए 1-1 लाख की FD और पूरी पढ़ाई का उठाएंगे खर्च
रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी से लगे खुड़मुड़ा गांव में 4 लोगों की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने मृतक के चारों बच्चों के नाम पर 1-1 लाख रुपए एफडी करने और उनकी पढाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की | वहीं बच्चों के पालन पोषण के लिए मृतक के भाई को 1 लाख दिया । इसके साथ ही सीएम बघेल ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों के पकड़े जाने तक पुलिस इस मामले की लगातार जांच करेगी।
बघेल ने इस घटना को दिलदहला देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने रात को घरवालों के साथ मिलकर खाना खाया और हत्या कर दी। सीएम के मुताबिक कोई परिचित हो, भूमाफिया हो या कोई और एंगल। सभी एंगल से इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं पुलिस ने इस मर्डर केस में पुलिस ने एक और स्केच जारी किया है। हत्याकांड में जीवित बचे बच्चे के बयान के आधार पर स्केच बनाया गया है। आरोपी की पहचान बताने पर पुलिस और सोनकर समाज ने इनाम की घोषणा भी की है।
बता दें कि पाटन के खुड़मुड़ा में चार दिन पहले एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस की जांच में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार में बेटे बहू के अलावे माता-पिता की भी हत्या कर दी गयी है। जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से घायल है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है | अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे ने पहले परिवार के लोगों के साथ खाना खाया और फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। मामले को आपसी रंजिश और भू-माफिया से जोड़कर भी देखा जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस हर एक एंगल इस मामले की जांच कर रही है |