उपेन्द्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
खरसिया। नहरपाली मोनेट कंपनी के गेट के सामने से बाइक उड़ाने वाला चोर खरसिया पुलिस के हत्थे चढ गया है। उसकी निशानदेही पर उसके पास से 5 नग बाइक पुलिस ने जप्त की है। वहीं एक बाइक अपने चाचा के द्वारा चोरी करने बताया है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी चंद्र कुमार चौहान उर्फ चंदू उम्र 21 वर्ष को पुलिस ने धारा 41,1,4 एवं 379 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि ग्राम नाहरपाली मोनेट कंपनी के पास से कई बाइक चोरी हुई थी ,पुलिस को इस बीच मुखबीर के माध्यम से जानकारी मिली कि ग्राम भालू नारा का चंद्र कुमार चौहान कई बाइक अपने घर में रखा हुआ है । सूचना पर पुलिस के टी आई सुमतराम साहू के निर्देश पर पुलिस टीम के प्रधानआरक्षक लक्ष्मी नारायणराठौर 622,राजेश राठौर 876,प्रदीप तिवारी 706,मुकेश यादव ,लहर सिंह नेचंद्र कुमार चौहान उर्फ चंदू को घेरे में लिया तो बाइक चोरी की परतें एक-एक कर खुलती गई। उसने पुलिस को बताया कि वह वही काम करता थाऔर जब भी मौका मिलता घर आते समय एक बाइक घर लेते आता था।आरोपी 21 वर्षीय चंद्र कुमार चौहान उर्फ चंदू के कब्जे से पांच नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ,जिसको धारा 41,1,4 crpc/379 IPC के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। माल मालिक की पतासा जी की जा रही है। जप्त शुदा गाड़ियों मेंगाड़ी नम्बर cg 11bb,9615 चेचिस नम्बर md2dsjnzzpch0314 इंजन नम्बर, jngbph12106पुरानी डिस्कवर मोटरसाइकिल लाल काला रंग का, एक पुरानी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काला नीला रंग बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर 04L16f38220 इंजन नम्बर04115E A99k004b लिखा ,एक पुरानी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स लाल काला रंग चेचिस नंबर mblha11E h99k00411 इंजन नम्बरHa11ea99के004b लिखा।एक पुरानी सीडी डीलक्स काला नीला रंग बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर mblha11ehn99L11773 इंजन नम्बर, hat1ea99L23372लिखा। एक पुरानी हीरो होंडा CD Deluxe मोटरसाइकिल नम्बर cg11,cf,7460 काला नीला रंगइंजन नम्बर ha11ecb9j47127 चेचिस नम्बर, Mblha11e nb9j26402 लिखा है। आरोपी चंद्र कुमार उर्फ चंदू चौहान ने पुलिस को चार गाड़ियां नहरपाली मोनेट गेट के सामने चोरी करना बताया हैै। वहीं एक बाइक उसने अपने चाचा नरेश चौहान केे द्वारा चोरी करना बताया है जो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।