Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
रायपुर। दुर्ग जिला स्थित ग्राम खुरमुड़ा में एक परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या होने के बाद पीड़ित और आश्रित परिवार वालों से मिलने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी पहुंचे। इस दौरान सरपंच धर्मेंद्र सोनकर व ग्रामीणों ने आश्रितों के साथ आपबीती और गांव की समस्याओं से अमित जोगी को अवगत कराया। इस दौरान अमित जोगी ने खुरमुड़ा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में अराजकता आ गई है, राज्य में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है इसलिए खुरमुड़ा जैसी वारदात हुई।
अमित जोगी ने कहा जब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है तो छत्तीसगढ़ का क्या होगा अंदाज लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के कोने कोने में शहर से लेकर गांव तक अपराधी अपना पैर पसार रहे है और लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं। भूपेश राज में आम जनता अपने आप को डरा, सहमा और असुरक्षित महसूस कर रहा है।