अनिश्चितकालीन पटवारी संघ हड़ताल के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक मनीष कुंजाम बीते 2 सप्ताह से जारी राज्य भर के पटवारी हड़ताल का बितें दिन भाजपा ने भी दिया था समर्थन, देखे वीडियो 

0
38

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ पटवारी संघ का बीते दो सप्ताह से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन करने कोंटा विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने जिला मुख्यालय सुकमा में अपना समर्थन देने पहुंचे । इस दौरान उनके साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामा सोढ़ी व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम मौजूद थे ।

आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार बैठक कर सुनने को तैयार नहीं है । सरकार को तत्काल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर उनसे चर्चा करनी चाहिए ।

वहीं इन्होंने कहा कि पटवारी संघ के नव सुत्रीय मांग जायज है । ऐसे आंदोलनों से उनको कोई परवा नहीं है । एक ओर राजस्व से जुड़ा जनता का काम ठप्प पड़ा है तो वही जनता के हित के लिए मांगे जाने वाले मांगों को सही कहा है ।

https://youtu.be/4omBmkmw-x0

ज्ञात हो कि सुकमा जिला के पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मालिक राम यादव के नेतृत्व में कुल 68 पटवारियों दल अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । जिले के हलकों पर नजर डाले तो यहाँ इनकी संख्या 81 है । वहीं यहाँ रिक्त पदों की संख्या 13 है । दुसरे ओर संपूर्ण सुकमा जिले में एक भी आर आई पोस्ट पोस्टेड नही है । ऐसे में पटवारी पर काम का बोझ भी रहता है । देखना होगा कि सरकार इनके मांगों को एवंम रिक्त पदों की पूर्ति कब तक करती है ।