टोल टैक्स प्लाजा में फिर हादसा, बेलगाम ट्रक ने कार के उड़ाये परखच्चे, 3 घायल, एक गंभीर, नेशनल हाइवे पर हादसों का ताँता, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखे वीडियो

0
19

दौसा / नेशनल हाईवे पर अचानक हादसों की बाढ़ आ गई है। रोजाना नए – नए इलाकों में गंभीर घटनाओं ने राहगीरों को हैरत में डाल दिया है। बेलगाम वाहनों की रफ़्तार जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले में मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे का है। यहाँ टीटोली टोल प्लाजा पर आज एक दिल दहला देने वाला हादसे में 4 लोगों के सिर पर मौत मंडराती नजर आई। दौसा से सवाई माधोपुर जा रही एक कार टीटोली टोल प्लाजा पर टोल टैक्स जमा करने के लिए खड़ी हुई थी। इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इस कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक करीब 100 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए। इनमे से एक महिला को गंभीर अवस्था में दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।

https://youtu.be/sf_uAkeW79o

ये भी पढ़े :रिश्ते हुए तार – तार : अवैध संबंधों के चलते माँ ने बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद पति को फंसाने की रची थी साजिश, लेकिन पुलिस ने प्लान पर फेरा पानी