रिपोर्टर_एलंगा राव
बीजापुर / बस्तर रेंज मे चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् चेरला (तेलंगाना) डीव्हीसी के टीम सदस्य के साथ दो माओवादी आत्मसमर्पण किया ।बताया जाता है की आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में माड़वी आयता निवासी चिन्नाउटला थाना उसूर (पार्टी सदस्य) कुहरामी हुंगा निवासी साकिन कस्तुरपाड़ (सरकार सदस्य व कृषि शाखा का सदस्य ) वेटटी हिंड़मा निवासी कस्तुरपाड़ थाना उसूर (मिलिशिया सदस्य) ने आज उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कमलोचन कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स भावेश समरथ के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
ये भी पढ़े :रक्षक पुलिसकर्मी बना भक्षक, सिपाही ने अपने महिला सहकर्मी के साथ किया रेप, होटल में बुलाकर दिया घटना को अंजाम, पीड़िता के पति की शिकायत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस
माड़वी आयता पिता सुक्का माड़वी उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाउटला थाना उसूर ने बताया की वो 2013 से चेरला डीव्हीसी में भती हुआ, चेरला डीव्हीसी के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य किया । 2014 में पार्टी सदस्य बनाया गया । वर्ष बाद 2014 में कवरगटटा में ट्रेनिंग किया । संगठन में रायफल 12 बोर रखता था ।इसी प्रकार दूसरा माओवादी कुहरामी हुंगा पिता देवा उम्र 32 वर्ष साकिन कस्तुरपाड थाना उसूर (सरकार कमेटी का सदस्य एवं कृषि शाखा का सदस्य विगत 01 वर्ष से कार्य कर रहा हूॅ ग्राम में सरकार कमेटी का सदस्य हॅू वं कृषि शाखा सदस्य के रूप में संगठन के लिये कार्य करता हॅू ।
ये भी पढ़े : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 23950 नए संक्रमित, तीन लाख से कम हुए सक्रिय मामले, 333 मरीजों की गई जान
वेटटी हिंड़मा पिता मुया उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कस्तुरपाड़ थाना उसूर ने बताया की विगत 01 वर्ष से मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा हॅ । पुजारी कांकेर मिलिशिया कमाण्डर समैया कुरसम द्वारा संगठन में भती किया गया ।उपरोक्त माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000-10000 हजार (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।