छत्तीसगढ़ के एमएमसी जोन नक्सल प्रवक्ता अनंत ने जारी किया पत्र , सीतागोटा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों का बदला लेने की कही बात  ,पुलिस ने कहा – गीदड़ भभकी   

0
7

रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / नक्सलियों ने जिले के सीतागोटा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों का बदला लेने बड़ी साजिश रची है। इसमें एनकाउंटर ऑपरेशन के इंचार्ज टीआई लक्ष्मण केंवट सहित 6 ग्रामीणों को टारगेट किया गया है। जिनकी रेकी के लिए स्मॉल एक्शन टीम के 3-3 मेंबरों को लगाने का दावा भी किया गया है। हाल ही में नक्सलियों ने बालाघाट बार्डर में एमएमसी (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) जोन की बैठक आयोजित की थी, जिसके बाद एमएमसी के नक्सल प्रवक्ता अनंत ने एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में सीतागोटा एनकाउंटर का बदला लेने योजना तैयार होने का दावा किया गया है।

बागनदी-बोरतलाव के बीच सीतागोटा में पुलिस की टीम ने 3 अगस्त को 7 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन को टीआई लक्ष्मण केंवट द्वारा लीड किया गया। नक्सल संगठन ने पूरे एनकाउंटर की वजह कुछ ग्रामीणों की मुखबिरी को माना है। जिसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों का नाम भी सार्वजनिक किया है। सीतागोटा एनकाउंटर के बाद उक्त हिस्से में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा था।लड़ाकू संगठन को फिर कर रहे मजबूत, रूट भी बदले जा रहे: एमएमसी जोन में कमजोर पड़ रहे नक्सली एक बार फिर से अपने लड़ाकू संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए नए लड़ाकुओं को दल में शामिल करने की भी योजना बनाई गई है। इसके अलावा नक्सली अपने परंपरागत रुट को बदलकर नए रुटों से मूवमेंट करने लगे हैं। बदले गए रुटों का सर्वे नक्सलियों ने 2019 में कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक राजनांदगांव से लेकर कवर्धा और कान्हा केसली के जंगल तक एक पूरे संगठन को मजबूत किया जा रहा है ।

ये भी पढ़े : रक्षक पुलिसकर्मी बना भक्षक, सिपाही ने अपने महिला सहकर्मी के साथ किया रेप, होटल में बुलाकर दिया घटना को अंजाम, पीड़िता के पति की शिकायत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस