वायरल डेस्क / बच्चे टीवी देखकर बहुत कुछ सीखते हैं। ये सीखना कई बार अच्छा होता है और कई बार लेने के देने पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक कारनाम एक छोटी बच्ची की वजह से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर डांस करती एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | टीवी पर तमिल गाना चल रहा था | सुनते ही बच्ची ने डांस करना शुरू कर दिया | परिवार का सदस्य ही पीछे बैठकर रिकॉर्ड कर रहा था | ट्विटर पर इस वीडियो को कावेरी नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है |
वीडियो साउथ इंडिया में कहीं का बताया जा रहा है। उत्साही बच्चे ने 2018 की तमिल फिल्म लक्ष्मी के सॉन्ग मोरक्कापर डांस किया | यह गाना उनके टीवी पर चल रहा था | उन्होंने टीवी सेट के सामने खड़े होकर पूरी भावना के साथ डांस किया | वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची टीवी पर चल रहे इस डांस को देखकर हूबहू करने की कोशिश करते हुए डांस कर रही है। बच्ची के घर का ही एक सदस्य पीछे बैठकर बड़े उत्साह से बच्ची का डांस रिकार्ड कर रहा है। गाने की हीरोइन बस में डांस करते हुए एक स्टंट करती है और बस की हैंगिंग को पकड़ कर ऊपर की तरफ उछलती है।
ऐसे में इसी स्टैप को करने के लिए बच्ची आगे आई और टीवी को पकड़ कर ऊपर उठने की कोशिश की। जैसे ही बच्ची टीवी को खींचती है वो आगे की ओर गिर जाता है। शुक्र की बात ये है कि बच्ची टीवी से जरा आगे गिरती है और वो जख्मी होने से बाल बाल बच जाती है।ट्विटर पर इस वीडियो को कावेरी ने ट्वीट किया है और बच्ची का ये खौफनाक कारनामा देखकर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कावेरी ने कैप्शन दिया है – इट ऑनली टेक फ्यू सेकंड्स । कुछ यूजर काफी डर गए हैं औऱ उन्हें बच्ची की सुरक्षा की चिंता करते हुए कमेंट किए हैं। कुछ यूजर माता पिता को लापरहवाह बता रहे हैं औऱ कुछ यूजर कह रहे हैं कि टीवी को दीवार पर हैंग करना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा – ये बेहद डरावना था। शुक्र है कि बच्ची सलामत है।