जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
कुनकुरी विधायक यू डी मिंज की माँग पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्रामा वेन की डीएमएफ मद से दी स्वीकृति की अनुशंसा की है। जल्द ही ट्रामा वैन जशपुर जिले को मिलने की उम्मीद है।सोमवार को प्रदेश के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में उपस्थित हुए थे ।
कुनकुरी विधायक यू डी मिंज ने कहा कि यह जिले के लोगों को एक सौगात प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दी है, इसके पश्चात जिले के लिए ट्रामा सेंटर की भी मांग जल्द मिलने का आश्वासन प्राप्त हुआ है। जिले के लोगों को स्वस्थगत परेशानी न हो इसके लिए सतत हम मांग करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जशपुर जिले से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 गुजरती है। सडकों के खराब होने के कारण आये दिन गंभीर दुर्घटना घटित होते रहती है ।समय पर तत्काल दुर्घटनाग्रस्त लोगों को उपचार नहीं मिल पाने के कारण अधिकांश लोगों की मृत्यु हो जाती है। चूॅकि जशपुर स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से अत्यंत पिछडा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त लोग भी गरीब परिवार से होते हैं जिनके पास संसाधनों की कमी होती है। ऐसे में लोगों का उपचार भी संभव नहीं हो पाता है।जो कि जशपुर जिले की जनता के लिए पीडाजनक होता है।
विधायक यू डी मिंज ने कहा कि क्षेत्र की जनता की पीडा हम सब की पीडा है। इस पीडा को दूर करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। पिछली सरकार में जशपुर जिले के लिये ट्रामा सेन्टर एवं 02 ट्रामा स्वीकृत किये गये थे जिसे पूर्व मुख्यमंत्री जी वापस राजनांदगाॅंव के लिये परिवर्तित कर दिये। बार बार ट्रामा वेन की माॅंग किये जाने के बाद भी इसे जशपुर नहीं किया गया। इससे जिले के जनता में आक्रोश रहा । मैंने पुनः जिले की जनता की ओर से ट्रामा सेन्टर एवं 02 ट्रामा की माॅंग की। जिला स्थापना के 21 वें वर्षगाांठ के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जशपुर जिले की जनता को ट्रामा ट्रामा की सौगात दी है जिसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं।