इलाज कराने आई थी पथरी की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी , परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत |

0
30


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]  

रायगढ़ | जिले के खरसिया स्थित वनांचल अस्पताल में पथरी की इलाज कराने  आई महिला की किडनी निकालने का आरोप परिजनों ने लगाया है | पीड़ित परिवार वालो ने इसकी लिखित शिकायत खरसिया एसडीएम और पुलिस थाने में दर्ज कराई है । 

बताया जाता है कि जांजगीर-चांपा जिले में सक्ती थाने के मरकाम गोडी गांव निवासी 62 वर्षीय सुमित्रा पटेल को पथरी के ऑपरेशन के लिए खरसिया के वनांचल अस्पताल में भर्ती  कराया गया था | इसके बाद अस्पताल के संचालक डॉ. विक्रम राठिया, खरसिया सिविल अस्पताल के डॉक्टर सजन कुमार अग्रवाल और सक्ती के डॉ. आरके सिंह ने पथरी का ऑपरेशन किया । इसी दौरान डॉक्टरों ने महिला की किडनी निकाल ली गई  । ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने परिजन से कहा गया कि ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण किडनी निकालनी पड़ी । इससे पहले उन्होंने परिजन या मरीज से सहमति भी नहीं ली थी । इस पर परिवार को संदेह हुआ और डॉक्टरों से किडनी दिखाने की बात कही । तब डॉक्टरों ने उन्हें सिर्फ पथरी दिखाई और किडनी को प्रिजर्व कर रखने की बात कहकर टाल दिया । ऐसे में परिजन गड़बड़ी को भांप गए । ऐसे में उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई तो उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया । तीन जून को पीड़ित परिवार ने खरसिया एसडीएम और पुलिस थाने में लिखित शिकायत की और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

खरसिया सिविल अस्पताल में इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉ. सजन अग्रवाल का कहना है कि महिला की किडनी पूरी तरह से सड़ गई थी । इसलिए निकालनी पड़ी ।सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि मरीज के परिजन ने हमारे पास किडनी निकालने की शिकायत की है । इसके एक्सपर्ट मेडिकल टीम से जांच कराएंगे । उसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी ।