रायपुर के मठपुरैना युवक को गोली मार फरार आरोपी को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी का नाम आलम उर्फ सरफराज अंसारी बताया जा रहा है | बताया जाता है कि दोनों के बीच पैसे के मामले को लेकर विवाद हो गया | देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आलम ने कट्टे से जावेद के उपर गोली चला दी थी । जावेद के पीठ में गोली लगी , गंभीर रूप से घायल जावेद को रायपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है | जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आलम भिलाई भाग गया था। जहां पुलिस ने भिलाई में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश और लेनदेन के विदाद में गोली चलाना कबूल किया है |