रिपोर्टर – विनोद चावला
धमतरी / रायपुर-धमतरी नेशनल हाइवे पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रायपुर और महासमुंद के दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक व्यापारी चायपत्ती का कारोबार करते थे, दोनों धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान कुरुद थानांतर्गत डांडेसरा में उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार कारोबारियों के शव कुछ देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस के आने के बाद उसे उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही मामले की जांच शुरु कर दी है।