रिपोर्टर रफीक खांन
सुकमा – जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की बैकिंग गतिविधियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, शिशु, किशोर, तरुण लोन व राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के जरिये दिए जाने वाले ऋण आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई ।
सुकमा कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें । उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों के शत-प्रतिशत खाता खोलने के निर्देश दिए। बैंक अधिकारियों को बैंक सखियों के चालू खाता खोलने के निर्देश दिए और बैंक खाता में आधार लिंक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान लोन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और किसी भी खाते को निष्क्रिय नहीं होने देने के प्रयास करने के निर्देश दिए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, लीड बैंक मैनेजर सहित बैंक अधिकारीगण और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।